
लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने संविधान पर सदन में हुई चर्चा का जिक्र करते हुए राजनीतिक दलों पर जोरदार निशाना साधा.
संसद में संविधान पर चर्चा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा सरकार ध्यान भटका रही है. संविधान पर सही से अमल नहीं हुआ.कांग्रेस और बीजेपी बराबर की जिम्मेदार है.सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है.
देश पर राज करने वाले असफल है.देश के गंभीर मुद्दे दरकिनार किये गए है. 80 करोड़ लोग राशन लेने को मजबूर है. संविधान का राजनीतिकरण किया.संसद में संविधान पर नाटक हो रहा.संसद में मेरा भी अपमान हुआ.कांग्रेस पार्टी वोटरों को गुमराह कर रही है. संविधान में चर्चा में गंभीरता नहीं थी.चर्चा में आरोप प्रत्यारोप लगते रहे है.बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर है.कांग्रेस नहीं चाहती पिछड़ों को मिले आरक्षण.
मायावती का बड़ा ऐलान
इसी के साथ बीएसपी अध्यक्ष मायावती का बड़ा ऐलान किया है.एक देश-एक चुनाव पर मायावती का बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने एक देश-एक चुनाव का स्वागत किया.मायावती ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का BSP समर्थन करेगी.








