प्रयागराज- बदमाशों के हौसले बुलंद, शंकरगढ़ के ट्रांसपोर्टर विक्की केसरवानी के बेटे की हत्या

शंकरगढ़ के ट्रांसपोर्टर विक्की केसरवानी के बेटे की हत्या की गई है. कल अपहरण कर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मांगी थी.

प्रयागराज- प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. शंकरगढ़ में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. कल बदमाशों ने 15 वर्षीय बेटे का अपहरण किया था.

शंकरगढ़ के ट्रांसपोर्टर विक्की केसरवानी के बेटे की हत्या की गई है. कल अपहरण कर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मांगी थी. शंकरगढ़ थाने में पीड़ित की शिकायत पर दर्ज केस हुआ था.

शंकरगढ़ इलाके के ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण हुआ था. पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेरा साथ ही फायरिंग चल रही. जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच जवाबी फायरिंग जारी है. ये मामला प्रयागराज और चित्रकूट के बॉर्डर के पास का है.

पूरे मामले को लेकर बता दें कि 14 वर्षीय अपहृति बच्चे की हत्या की गई. जानकारी मिली है कि चित्रकूट जिले के बोझ के जंगल में शव बरामद किया गया है. शंकरगढ नगरपंचायत के सदर बाजार में कल दवा के व्यवसायी विक्की केसरवानी के 14 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी का सदर बाजार से अपरहण हुआ था.अपरहरणकर्ता ने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती की मांग की थी,

बच्चे के अपहरण से इलाके के लोग काफी ज्यादा दहशत में थे. वहीं सुबह हत्या की जानकारी होने पर परिवार और इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया,कल शाम 4 बजे शुभ केसरवानी का घर से अपरहण किया था,फिरौती की मांग आने पर परिजनों को अपरहण की जानकारी हुई थी.

मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर प्रयागराज सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवरी मोड़ के पास बोझ के जगंल में अपरहित बच्चे का शव मिला. पुलिस ने चित्रकूट कर्वी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पुलिस जांच में भी जुट गई है.

Related Articles

Back to top button