ज्ञानवापी में सर्वे कर रही ASI टीम को अदालत ने दिया समय, अगस्त के आखिरी सप्ताह में सौंपी जाएगी सर्वे रिपोर्ट…

प्रयागराज हाईकोर्ट के निर्देश के पश्चात ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे की रिपोर्ट अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में वाराणसी जिला जज की अदालत में सौंपी जाएगी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौपे जाने का समय बढ़ने की अपील को स्वीकार किया गया है।

वाराणसी। प्रयागराज हाईकोर्ट के निर्देश के पश्चात ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे की रिपोर्ट अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में वाराणसी जिला जज की अदालत में सौंपी जाएगी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौपे जाने का समय बढ़ने की अपील को स्वीकार किया गया है। एएसआई और हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अपील को स्वीकार करते हुए जिला जज ने ज्ञानवापी में हो रहे सर्वे की रिपोर्ट सौंपने की तारीख को बढ़ा दिया है। इससे पहले 21 अप्रैल को जिला जज ने ज्ञानवापी में ASI सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त को सौंपने का आदेश दिया था।

हाई कोर्ट की रोक की वजह से पूरा नही हुआ यह सर्वे, रिपोर्ट के लिए मांगा गया था समय…

वाराणसी के जिला जज के द्वारा ज्ञानवापी में सर्वे करने के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर हाई कोर्ट का रुख किया था। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एएसआई सर्वे को रोके जाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के द्वारा 3 अगस्त को ज्ञानवापी में ASI सर्वे करवाए जाने के लिए जिला जज के आदेश को बरकरार रखने का आदेश दिया। हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी के अश्चात 4 अगस्त को सर्वे किया जा रहा है। ऐसे में सर्वे की रिपोर्ट तैयार नही हो पाया, जिसे लेकर एएसआई और हिंदू पक्ष के अधिवक्ता में जिला जज से अपील किया कि एएसआई सर्वे की रिपोर्ट के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए। जिला जज ने अपील को स्वीकार करते हुए ASI टीम को आदेश दिया कि ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में सौंपा जाए।

जिला अदालत से समय मिलने पर जारी रहेगा ज्ञानवापी में सर्वे की प्रक्रिया…

शुक्रवार को जिला जज की अदालत से ASI टीम को रिपोर्ट सौंपने के लिए समय मिलने के बाद अब लगातार ज्ञानवापी में सर्वे की प्रक्रिया जारी रहेगी। वही एएसआई के द्वारा ज्ञानवापी को बिना क्षति पहुंचाए और वाजुखाना को छोड़कर पूरे परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण किया जाएगा।जिला अदालत से सर्वे रिपोर्ट के लिए समय मिलने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि जिला जज ने एएसआई टीम को आदेश दिया है कि एएसआई टीम 4 सप्ताह में सर्वे कर, रिपोर्ट पेश करे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button