ग्रिल तोड़कर घर में घुसे शातिर बदमाश, गन प्वाइंट पर दंपति से लूट लिए 7 लाख के गहने और कैश

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपति और ग्रामीणों से बात कर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद इलाके में एक वारदात को अंजाम दिया गया. थाना क्षेत्र स्थित माधौपुर गांव में मंगलवार देर रात मेनगेट का ग्रिल तोड़ कर घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर दंपति को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने करीब सात लाख के जेवर व नकदी लूट ली। बदमाशों के घर में घुसते ही पीड़ित दंपति ने शोर मचाना शुरु कर दिया तो शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। बुधवार सुबह पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदमाशों की संख्या पीड़ित ने चार बतायी है।

पूरे मामले में पीड़ितों ने ये बताया

माधौपुर गांव में निर्मल कुमार परिवार संग रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। रात करीब 2 बजे एक बदमाश मेनगेट की ग्रिल तोड़कर घर में घुस आया। इसके बाद उसके तीन और साथी भी घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद कमरे में घुसकर बदमाश अलमारी का लॉक तोड़ने लगे।

तभी निर्मल और पत्नी की आंख खुल गई। दंपति ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर कनपटी पर रख दिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद अलमारी में रखे 7 लाख के गहने और 10 हजार की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित दंपति ने मदद के लिए शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पीड़ित ने बिना देर किए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपति और ग्रामीणों से बात कर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस मामले में इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला चोरी से जुड़ा है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button