मामला बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गौरा गाँव का है जहाँ गौरा गाँव की युवती पगले अपने परिजनों के साथ अपना बर्थडे मनाई,और रात में अपने किसी साथी को केक खिलाने के बहाने करीबी से मिलने गयी ही थी,की तभी वो अपने साथियों के साथ उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया गया,जब इसका विरोध युवती ने किया तो मिलने आये युवको ने पहले उसको खेत मे घसीटा और फिर साथियों के साथ मिलकर युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान जब युवती प्रीती प्रजापति घटना स्थल पर घायल हो गयी तो उसके साथ युवकों ने जबरन शारिरिक सम्बंध बनाने की कोशिश की गई तो वह अपने एजो को दरिदों से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद भी की लेकिन आखिरी में वह जिंदगी से जंग हार गई,परिजनों की माने तो रात में प्रीती किसी को केक खिलाने के लिए घर से गयी थी काफी समय से वापस न आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नही मिला आज सुबह सूचना मिली कि युवती का शव नग्न अवस्था मे खेत मे पड़ा है।
घटना स्थल पर पहुँचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी के अंतर्गत गौरा गाँव मे युवती के शव मिलने की सूचना मिली थी। जब घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो सामने आया कि युवती के शरीर पर चाकू से कई बार हमला किया गया है, पुलिस परिजनों से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि कल रात अपने जन्मदिन पर किसी को केक खिलाने के लिए यूवती अपने घर से निकली थी,परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।