वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 308 पहुंचा, 40 लोगों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

हादसे को 4 दिन बीत चुका है. और रेस्कयू ऑपरेशन अभी भी जारी है. हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.

वायनाड- केरल में भारी बारिश की वजह से भारी तबाही मच गई.वायनाड में 30 जुलाई को आए लैंडस्लाइड ने सैकड़ों लोगों का बहुत नुकसान कर दिया.हादसे को 4 दिन बीत चुका है. और रेस्कयू ऑपरेशन अभी भी जारी है. हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रेस्कयू में जुटे बचावकर्मी को 195 शव बरामद हुए है.

बता दें कि वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही भारतीय सेना को आज मलबे से 4 लोग जिंदा मिले हैं. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दबे इन लोगों को वायनाड के पदावेट्टी कुन्नू इलाके से बचाया गया है.

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सेना, नेवी और एयरफोर्स की 40 लोगों की टीम रेस्कयू में जुटी हुई है.जो लापता लोगों की तलाश कर रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए सर्च क्षेत्र को 6 अलग-अलग भागों में बांटने की बात चल रही है. इनमें से पहला क्षेत्र अट्टामाला और आरणमाला से बना है. दूसरा क्षेत्र मुंडकई, तीसरा क्षेत्र पुंजरीमट्टम, चौथा क्षेत्र वेल्लरमाला विलेज रोड, पांचवां क्षेत्र जीवीएचएसएस वेल्लरमाला और छठा इलाका नदी का बहाव क्षेत्र है.

Related Articles

Back to top button