सरकार को उम्मीद है कि नए CDS प्रस्तावित सैन्य सुधारों को लागू करने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे। जल्द ही भारत सरकार सभी तीनों सेना प्रमुखों के बोर्ड की सलाह लेकर और सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नए CDS की नियुक्ति का फैसला लेगी। दरअसल, भारत के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत को एक तीनों सेनाओं के किये एक संयुक्त थिएटर कमांड के निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी।
थिएटर कमांड के प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिए CDS जनरल रावत तत्परता से काम कर रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। CDS के देहावसान के बाद सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती उत्पन्न हुई है साथ ही भारतीय सैन्य कुनबे में ऐसी रिक्ति उतपन्न हुई है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती।
जनरल रावत ने सैन्य मामलों के विभाग में सचिव का पद भी संभाला था। उन्होंने अभी कुछ हफ्ते पहले ही तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी और सेना, नौसेना और वायु सेना को थिएटर कमांड के निर्माण प्रस्ताव पर अध्ययन करके, अपनी रिपोर्ट और विचार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इस काम के लिए CDS ने समय अवधि को सितंबर 2021 से बढ़ाकर अप्रैल 2022 तक कर दी गयी थी।