बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण की बेटी की शादी कस्बे के ही दूसरे मोहल्ले के एक लड़के से होनी थी, लेकिन कुछ शराबियों की करतूत दूल्हे पर भारी पड़ गई। दूल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया, बता वह अपनी जिद पर अड़ी रही। दोनों पक्षों खूब हंगामा और कहा-सुनी हुई, लेकिन फिर बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बारात बिना शादी के ही वापस चली गई।
बता दें यह पूरा मामला कल यानी मंगलवार का है, फरीदपुर कस्बे के एक मंदिर परिसर में बने बरातघर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जयमाल कार्यक्रम से पहले लग्न होनी थी, रात में करीब 12 बजे दुल्हन ब्यूटी पार्लर से सज-संवर कर बरातघर के कमरे में पहुंची। इसी दौरान नशे की हालत में कुछ बराती दुल्हन के कमरे में घुस गये, और दुल्हन के साथ फोटो खींचने की जिद करने लगे। दुल्हन असहज महसूस करने लगी, इस पर उसके भाई ने इन लोगों को टोका तो कहासुनी हो गई।
शराब के नशे में धुत बरातियों ने दुल्हन के भाई को जबरन उठाकर कमरे से बाहर ले गए और सब मिलकर जमकर पीटने लगे। इस घटना के बाद शादी में दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा। दुल्हन ने भी शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। उसने कहा कि शराबियों के परिवार में मैं शादी नहीं कर सकती। जब तक मामला संभलने की स्थिति में पहुंचता, तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दूल्हे के भाई समेत कई बरातियों को हिरासत में ले लिया। रात में ही दुल्हन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी। सुबह बरात की गाड़ी से शादी का सामान ले जाने लगे तो दुल्हन पक्ष ने फिर विरोध कर दिया। तब रिश्तेदारों की मौजूदगी में दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से मिला सामान वापस कर दिया। दूल्हा बिना शादी किए ही बरात वापस लेकर चला गया।