सैर पर निकले हाथियों ने कॉर्बेट वाटर फॉल में जमकर मचाया उत्पात, वन क्षेत्राधिकारी ने की लोगों से  सावधान रहने की अपील

रामनगर बन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का एक झुंड घूमता दिखाई दे रहा है।  हाथी के झुंड ने कालाढूंगी के नयागांव स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कॉर्बेट वाटर फॉल में घुसकर जमकर तांडव मचाया।

रामनगर बन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का एक झुंड घूमता दिखाई दे रहा है।  हाथी के झुंड ने कालाढूंगी के नयागांव स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कॉर्बेट वाटर फॉल में घुसकर जमकर तांडव मचाया।  हांथीयों के झुंड ने हाइवे किनारे बने टिकट घर में तोड़फोड़ करते हुए, कुर्सियां, मेज और अन्य सामान को तोड़ डाला।

विगत दिनों हाथियों के इस झुंड ने कालाढूंगी से निहाल जंगल की तरफ 8 किलोमीटर दूर स्थित दूरस्थ गांव धापला में भी कई घरों में तोड़फोड़ कर डाली थी। यह हाथियों का झुंड कालाढूंगी क्षेत्र में कई स्थान पर मुख्य हाईवे को पार करता दिखाई दे रहा है, जिस कारण कई घंटों जाम भी लग रहा है।

कालाढूंगी के वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील करते हुए बताया कि हाथियों के इस झुंड ने कॉर्बेट फॉल में काफी नुकसान किया है। जिसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है।

वन क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र की जनता से कहा है कि, हाथियों के इस झुंड को देखने के बाद उचित दूरी बनाए रखें, इनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ ना करें, और आबादी के आसपास हाथियों या अन्य जंगली जानवरों को देखे जाने पर तुरंत ही वन विभाग को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button