सारा विपक्ष सठिया गया…आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल-ममता पर जमकर साधा निशाना

श्री कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आज उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. वहां कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ममता बनर्जी के द्वारा सीएए कानून को संप्रदायिक कहने पर तगड़ा जवाब दिया

Desk : श्री कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आज उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. वहां कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ममता बनर्जी के द्वारा सीएए कानून को संप्रदायिक कहने पर तगड़ा जवाब दिया. उन्होनें पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी खुद सांप्रदायिक बन गई हैं. अगर वह सच्ची सेकुलर है, तो उन्हें यह बताना चाहिए सीएए कानून में बुराई क्या है?

आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि सारा विपक्ष कंफ्यूज है, वह बता नहीं पा रहा है कि सीएए कानून में गड़बड़ क्या है ? आगे उन्होनें कहा कि सारा विपक्ष सठिया गया है, कंफ्यूज है. राहुल गांधी की तरह बात करने लगा है. यह देश के लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि सारा विपक्ष राहुल की तरह बातें कर रहा है. आप खुद कह रहे हो सीएए भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति का कोई नुकसान नहीं होगा. फिर कानून का विरोध क्यों कर रहे हो, या तो जस्टिफाई करो.

ऐसे में प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से स्वामी प्रसाद मौर्य की नजदीकियों पर बोलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया. वह जहां जाएंगे उस पार्टी का सत्यानाश सुनिश्चित है. कांग्रेस में जाने से पार्टी का सत्यानाश होगा उन पर शनि की साढ़ेसाती है. स्वामी प्रसाद मौर्य शनि के साक्षात स्वरूप है. जहां गए उसका सत्यानाश हो जाएगा.

अमेठी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी राहुल के चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रमोद कृष्णम बोले कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दोनों सीटों से हारने का डर है. अगर हारने का डर नहीं होता तो सबसे पहले कांग्रेस पार्टी दोनों का नाम घोषित कर दी थी. किसी भी नेता को जब यह लगता है कि तू हार जाएगा. उसे फैसला सोच समझ कर करना चाहिए, कोई बुरी बात नहीं है.

Related Articles

Back to top button