पुलिस का कारनामा आया सामने, थाने में खड़ी गाड़ी के टायर और रिम बदले, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत

प्रार्थी के पास दिनांक 17.12.2022 को थाने पर अपने वाहन की चारो तरफ से विडियो बनाई हुई मौजूद थी। प्रार्थी ने विडियों को पुलिसकर्मियों को दिखाया तो प्रार्थी को धमकाते हुये कहा कि “चला जा नहीं तो तुझे भी झूटे मुकदमें में जेल भेज दूंगा"।

पुलिस का रोज नया नया कारनामा सामने आता है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा और किसी अपराधिक घटना को होने से रोकना होता है लेकिन अगर पुलिस ही अपराध को बढ़ावा दे रही हो या फिर अपराध में संलिप्त हो जाए तो आम जनता किसके पास जाएगी। ऐसा ही ताजा मामला बुलन्दशहर से सामने आया है। बुलन्दशहर में एआरटीओ ने गौशाला के लिए गोभी ले जा रही मैक्स पिकअप को सील कर दिया। गाड़ी सील होने के बाद गाड़ी को थाने ले जाया गया। थाने में वाहन के सामान को खोल कर के बदल दिया गया।

UP37T7359 नम्बर के पिकप वाहन में पत्ता गोभी भरी हुई थी। जिसे हाफिजपुरा नवादा क्षेत्र के गांव नवादा निवासी बाबुद्दीन खां ने अलीगढ़ क्षेत्र के छेरत गौशाला में गौवंशों के लिये भेजी थी। जिसमें गौवंशों के लिये भरी गई गोभी का भार अधिक था जिसे ARTO बुलन्दशहर द्वारा सीज़ कर दिया गया। प्रार्थी ने न्यायालय ACJM बुलन्दशहर के यहां से अपने वाहन का रिलीज़ आदेश लेकर थाना खुर्जा देहात पहुंचा तो प्रार्थी को गाड़ी की चाबी दी गयी तभी प्रार्थी अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर गाड़ी के चारों तरफ देखा तो प्रार्थी की गाड़ी का पिछला टायर रिम के साथ बदल दिया गया।

तभी प्रार्थी ने वहा मौजूद पुलिस कर्मियों से जानकारी की गई तो मौजूद पुलिस कर्मियों ने कहा के हम आप की गाड़ी के जिम्मेदार नहीं है । प्रार्थी के पास दिनांक 17.12.2022 को थाने पर अपने वाहन की चारो तरफ से विडियो बनाई हुई मौजूद थी। प्रार्थी ने विडियों को पुलिसकर्मियों को दिखाया तो प्रार्थी को धमकाते हुये कहा कि “चला जा नहीं तो तुझे भी झूटे मुकदमें में जेल भेज दूंगा”। प्रार्थी से न्यायालय द्वारा आदेश को ले लिया गया और गाड़ी की चाभी भी वापस ले ली गई। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम योगी को पत्र लिखकर शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button