देहरादून : 4600 ग्रेड पे की मांग परिजनों ने की तो सरकार ने 3 पुलिसकर्मियों क़ो निलंबित कर दिया ऐसे में निलंबित पुलिसकर्मी कुलदीप भंडारी की पत्नी गांधी पार्क के आगे बच्चों सहित बारिश में भीग कर अपनी तकलीफ बता रही थी. कुलदीप भंडारी की पत्नी आशी भंडारी ने साफ कहा की जिस तरह से केवल आंदोलन की बात कहने पर ही मेरे पति क़ो निलंबित कर दिया गया जो ठीक नहीं की उन्होंने कहा की सीएम ने चुनावों से पहले क्यों घोषणा की थी की 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा.
देहरादून
— भारत समाचार (@bstvlive) August 2, 2022
3 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का मामला
निलंबित पुलिस कर्मी कुलदीप की पत्नी का बयान
4600 ग्रेड पे की मांग पर किया निलंबित-पत्नी
केवल आंदोलन की बात कहने पर निलंबन-पत्नी
CM धामी ने चुनावों से पहले घोषणा की थी-पत्नी#Dehradun
निलंबित सिपाही के परिजनों ने कहा की जब चुनाव से पहले इस तरह की बात कही गई थी तो अभी तक कोई फैसला क्यों नहीं लिया गया है वही परिजन ने DGP क़ो लेकर भी कहा कि आखिर उन्होंने क्यों 4600 ग्रेड पे क़ो लेकर फेसबुक पर लिखा अगर हमारे पति क़ो निलंबित किया तो DGP क़ो भी करो. वही आशी भंडारी ने साफ कहा कि 7 अगस्त क़ो पूरे 13 जनपदों से पुलिस कर्मियों के परिजन देहरादून के गाँधी पार्क में धरना देने पहुंचेंगे किसी क़ो कार्यवाई का डर नहीं है।