चित्रकूट में भीषण आग ने लिया विकराल रूप, 40 से ज्यादा घर जलकर हुए खाक, कई घरों में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

चित्रकूट के सरधुआ थाना क्षेत्र के भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग से 40 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। कई गैस सिलेंडर फटे। दमकल की 3 गाड़ियां जुटीं, लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया।

चित्रकूट : जनपद के सरधुआ थाना क्षेत्र स्थित भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 40 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आए कई घरों में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और ज्यादा फैल गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं

दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग की लपटें लगातार अन्य घरों की ओर बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थिति और अधिक भयावह हो गई है।

प्रशासन मौके पर, राहत कार्य जारी

सूचना मिलते ही SDM और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य तेज कर दिए हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिवारों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है और वे खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावितों को राहत देने की बात कही है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button