लखनऊ की लड़ाई दिल्ली तक पहुंची….केशव और पाठक ने सीएम योगी के कार्यक्रमों से बनाई दूरी, जाने पूरा मामला ?

लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं में आपस में तल्लखियों का दौर जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का न पहुँचना और आज विजय कारगिल दिवस के मौक़े पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का न पहुंचना इन तमाम ख़बरों पर मोहर लगा रहा है कि लखनऊ की लड़ाई दिल्ली तक पहुँच गई है।

दिल्ली में भी डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए तो क्या ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी कलह चल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के शीर्ष नेता इस नाराज़गी को कैसे दूर करते हैं। कहीं ऐसा न हो इन शीर्ष नेताओं की तल्खियों का असर उप चुनाव की 10 सीटों या फिर आने वाले समय में विधानसभा चुनाव पर पड़े।

भाजपा में अंतर्कलह जारी है। बीते करीब एक महीने से उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन की लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है। ऐसे में सीएम योगी आज दोपहर तक दिल्ली पहुंच रहे है। सीएम कल नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात होनी है। माना जा रहा है कि यूपी में जो सरकार और संगठन की लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है इस पर चर्चा होगी।

BJP में कहीं पर कोई भी मतभेद की स्थिति नहीं है : दया शंकर सिंह

भारत समाचार से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि भाजप में कोई कहीं पर कोई भी मतभेद की स्थिति नहीं है। केशव प्रसाद मौर्या की बैठकों से दूरी पर बोले ऐसा कुछ भी नहीं है भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है। आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सीएम योगी के कार्यक्रम में नहीं पहुँचे इसको लेकर दयाशंकर बोले उनको अपना कोई निजी काम होगा इस वजह से वो नहीं पहुँचे।

Related Articles

Back to top button