
मनोरंजन डेस्क- बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म कमाल कर रही है. आयुष्मान खुराना की फिल्म का दूसरा पार्ट यानी की ड्रीम गर्ल-2 सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है.और फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब हो जा रही है.
सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने के बाद फिल्म बंपर कमाई कर रही है. फिल्म ने दो दिनों के अंदर की करीब 25 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली है. खास बात ये की फिल्म ने रिलीज के पहले ही 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था.
अब जो फिल्म ने कमाई की है.इसके बाद ये फिल्म आयुष्मान की ओपनिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. और देखने वाली बात ये भी होगी कि फिल्म गदर-2 की तरह और कौन -कौन से रिकॉर्ड बना सकती है. अच्छी बात ये भी है कि फिल्म ने अपने दूसरे दिन की कमाई में गदर-2 को भी पीछे कर दिया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की स्टोरीछोटे शहर की है. जहां एक लड़के को अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए बहुत सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है. उसे पिता का कर्ज चुकाने के लिए पूजा बनना पड़ता है. और जैसे ही आयुष्मान पूजा बन जाता है.वहीं से फिल्म में असली ट्वीस्ट आ जाता है.








