
ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है। अक्षय कुमार कि बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन जैसी रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रही हैं।
फिल्म देखने के बाद अब दर्शक अपना रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ दर्शक फिल्म को लेकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों को यह फिल्म कुछ खास नही लग रही है। अक्षय कुमार कि फिल्म कठपुतली एक छोटे शहर के पुलिस वाले की है, जिसमें अक्षय कुमार अर्जुन बन कर सीरियल किलर से बचाने का प्रण लिए हैं।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि यह फिल्म प्रकृति की सुंदरता के बीच कसौली में हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करती है। उन्होने कहा कि इस फिल्म में काफी ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे। आप फिल्म देखकर सरप्राइज होंगे।
Kabhi kabhi killer ko pakadne ke liye, killer ki tarah sochna padta hai 🧠🔪
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 1, 2022
Get into the mind of Kasauli's serial killer along with me in #Cuttputlli, now streaming only on @DisneyPlusHS #CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/Nt1AxL5Vm0
फिल्म कठपुतली को जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को रंजीत एम तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है।








