फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बड़े पर्दे पर रिलीज, कार्तिक और कियारा की जोड़ी इस बार कितनी होगी हिट ?

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है.

मनोरंजन डेस्क- कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ आज बड़े पर्दे पर देखने के लिए लग चुकी है. फिल्म में कार्तिक और कियारा रोमांस का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे.फिल्म के रिलीज होने के साथ कई लोगों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी. फिल्म में कार्तिक के अलावा कई और बड़े कलाकार है जो नजर आएंगे. फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी रीच दिखाई दे रही है. कार्तिक और कियारा के फैन फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है.

बता दें कि इससे पहले कार्तिक और कियारा एक साथ भूल भुलैया-2 में नजर आए थे और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था. इस फिल्म को तरकीबन 3 हजार से ज्यादा की स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ करीब 80 से 85 करोड़ के बजट में तैयार कर ली गई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कमाई 8 से 9 करोड़ के बीच रह सकती है.

खैर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है.अब देखने वाली बात ये होगी कि कार्तिक और कियारा की जोड़ी इस बार कितनी हिट साबित होगी.और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू चला पाएगी.

Related Articles

Back to top button