
अयोध्या राम मंदिर धर्म ध्वजा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। इस ऐतिहासिक अवसर पर मोहन भागवत ने रामभक्तों को शांति मिलने की बात कही। उन्होंने इस दिन को देशवासियों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, राम राज्य का ध्वज आज फहराया गया है।
आरएसएस प्रमुख ने कहा, आज के दिन अशोक सिंघल को भी शांति मिली होगी। राम मंदिर का कार्य आज पूर्ण हुआ है और करोड़ों लोगों की आस्था का सपना साकार हुआ है।
यह दिन अयोध्या के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जब राम मंदिर पर धर्म ध्वज का ध्वजारोहण हुआ और इस संघर्ष को समर्पित सभी संतों और रामभक्तों को आज शांति की अनुभूति हुई।









