गंगापथ परियोजना इस शहर के लिए हिट साबित होगा, इतने करोड़ का बजट और धार्मिक स्थलों से सीधा कनेक्शन

निरीक्षण की बात करें तो अटल घाट से लेकर पुराने गंगापुल तक के प्रस्तावित कारिडोर को देखा गया.साथ ही साथ वीआइपी रोड को गंगापथ से जोड़ने पर भी चर्चा की गई

kanpur News- गंगापथ परियोजना को लेकर चर्चाएं काफी समय से चल रही थी…अब गंगापथ परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और इसकी दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि शासन से आठ किमी लंबे फोरलेन गंगापथ के लिए बड़ी मंजूरी मिल चुकी है, जो अटल घाट से शुक्लागंज के पुराने गंगापुल तक विस्तारित होगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत लगभग तीन हजार करोड़ रुपये होगी और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए 27 जनवरी को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके लिए केडीए ने पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

इसी के साथ इस मामले को लेकर जानकारी के लिए बता दें कि सांसद रमेश अवस्थी ने इलाके का निरीक्षण भी किया है….जिसमें उनके साथ सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही….

निरीक्षण की बात करें तो अटल घाट से लेकर पुराने गंगापुल तक के प्रस्तावित कारिडोर को देखा गया.साथ ही साथ वीआइपी रोड को गंगापथ से जोड़ने पर भी चर्चा की गई….

अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीपीआर तैयार करने से पहले एक विस्तृत तकनीकी अध्ययन किया जाएगा, जिसमें भूवैज्ञानिक परीक्षण, पर्यावरणीय मूल्यांकन, तट संरक्षण और घाटों के बीच कनेक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दिया गया…

वहीं सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि गंगा रिवर फ्रंट के निर्माण से कानपुरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस परियोजना के चलते कानपुर को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। गंगा पथ से भैरो मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर और सरसैया घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल सीधे जुड़ेंगे, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button