मेरठ के एक गांव के बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुकान पर सामान खरीदने आयी एक युवती को एक सिरफिरे ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. युवती की कनपटी से तमंचा सटाकर हत्यारोपी ने गोली चलाई और मौके से फरार हो गया. बाजार के दुकानदारों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बता रही है.
वारदात उस वक्त की है जब परीक्षितगढ़ के नारंगपुर के बाजार में शिवानी (18 साल) कुछ सामान खरीदने निकली थी. शिवानी दुकानदार के सामने खड़ी थी तभी पीछे से कथित आरोपी राजेश उर्फ राजा आया और उसने अंटी से तमंचा निकालकर शिवानी की कनपटी से सटा दिया. शिवानी कुछ समझ पाती उससे पहले ही राजेश उर्फ राजा ने तमंचे का ट्रिगर दबा दिया. शिवानी के सिर से एक खून का फब्बारा निकला और वह जमीन पर गिर पड़ी.
वारदात को अंजाम देने के बाद राजेश उर्फ राजा मौके से फरार हो गया. उसके हाथ में तमंचा देख भरे बाजार में कोई उसे रोकने की हिम्मत नही कर पाया. कुछ ही मिनटों में शिवानी की हत्या की सूचना पास में स्थित उसके घर तक पहुंची और फिर पुलिस को इत्तला कर दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मेरठ के एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम-संबध थे. दोनो के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच जारी है. जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होगा.