मोबाइल कंपनियों को सरकार का आदेश, भारत में बिकने वाले सभी स्मार्ट फोनों में कंपनी को इंस्टाल करना होगा “संचार साथी” ऐप

भारत सरकार के दूर संचार मंत्रालय ने 90 दिन में सरकारी ऐप इंस्टाँल करने के आदेश दिए। मोबाइल कंपनियों को भारत सरकार का संचारी ...

भारत सरकार के दूर संचार मंत्रालय ने 90 दिन में सरकारी ऐप इंस्टाँल करने के आदेश दिए। मोबाइल कंपनियों को भारत सरकार का संचारी साथी ऐप को प्री लोड यानी पहले से ही इंस्टाँल करके बेचना होगा । फोन में पहले से ही ऐप रहेगा इंस्टाँल ,उपभोक्ता नहीं कर पाएगा डिलीट।

एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी और गूगल समेत सभी कंपनियों को यह ऐप पहले से डालना होगा डिलीट या डिसेबल करने का विकल्प नहीं मिलेगा।साथ ही जो पुराने फोन सप्लाई प्रक्रिया में हैं, मौजूदा तैयार लाखों फ़ोनों में भी सॉफ्टवेयर अपडेट से ऐप जोड़ना अनिवार्य।फ़ोन सेट-अप स्क्रीन पर ऐप को प्रमुख रूप से दिखाना होगा।

ईटी टेलीकॉम ने रॉयटर्स के हवाले से ये खबर दी है कि केंद्र सरकार ने 28 नवंबर को सभी मोबाइल कंपनियों को ये निर्देश दिया है कि वो भारत सरकार की साइबर सुरक्षा से जुड़े ऐप संचार साथी को 90 दिनों के भीतर सभी फोन्स में इंस्टॉल करें।120 दिनों में सभी कंपनियो को कम्प्लायंस रिपोर्ट जमा करनी होगी।दूर संचार मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन करने पर टेलीकम्यूनिकेशन एक्ट2023 के तहत कार्रवाई।

Related Articles

Back to top button