सरकार किसान, गरीब और PDA समाज की नहीं है हितैषी…अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला

अखिलेश ने जातिगत जनगणना के फैसले को पीडीए परिवार की जीत बताते हुए कहा कि इस तानाशाही सरकार को अब जनता से सबक मिलेगा।

अखिलेश यादव का बड़ा हमला

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं देना चाहती, खेती के उपकरण महंगे किए जा रहे हैं, और जब कोई सवाल करता है तो उसकी पगड़ी उछाली जाती है।

जातिगत जनगणना और भ्रष्टाचार के मुद्दे

अखिलेश ने लखनऊ की एक बेकरी में आग लगने की घटना का हवाला देते हुए सरकारी लापरवाही पर सवाल उठाए, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। उन्होंने कहा कि यूपी के अधिकारी प्रदेश में निवेश करने की बजाय बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और कमीशनबाज़ी की लड़ाई आम हो चुकी है।

उन्होंने चौहान समाज और पीडीए वर्ग का आभार जताते हुए कहा कि “इनकी पीड़ा, हमारी पीड़ा है।” अखिलेश ने जातिगत जनगणना के फैसले को पीडीए परिवार की जीत बताते हुए कहा कि इस तानाशाही सरकार को अब जनता से सबक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button