लखनऊ : यूपी के कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद से प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी हुई जिसके बाद आज प्रशासन सख्त नज़र आया. जुमे की नमाज़ के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हुए प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्यवाई की गई है, अभी तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 237 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमे प्रयागराज में अब तक 68 लोग गिरफ्तार हुए हैं,सहारनपुर में 55 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, हाथरस में अब तक 50 लोग गिरफ्तार हुए तो अंबेडकरनगर में अब तक 28 गिरफ्तार किए गए हैं. मुरादाबाद, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ से क्रमशः अब तक 25, 8 और 3 लोगों की गिरफ़्तारी की खबर सामने आई है.
बड़ी कार्यवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने 9 जिलों में अब तक13 एफआईआर दर्ज की है. वही प्रयागराज और सहारनपुर में 3-3 एफआईआर दर्ज़ की गयी है. इससे पहले प्रयागराज में हालात तनावपूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न होने पाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर एक्शन हो जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो, वहां कार्रवाई करें सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद से नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था जहाँ पर उपद्रवियों ने पत्थरबाज़ी की थी. हालाँकि शासन को इस बात का अंदेशा पहले से था यही कारन है कि कई जिलों में धारा 144 लगाया गया था साथ ही अधिकारियो के मीटिंग कर हर चुनौती से निपटने के लिए सजग किया गया था.