‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को नहीं मिल रहा रिस्पॉन्स, बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पा रही कमाल

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई है. फिल्म की रफ्तार और कलेक्शन काफी ज्यादा धीमे रहा है.

मनोरंजन डेस्क- विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन रिलीज होने के बाद ही फिल्म ज्यादा कमाल करके नहीं दिखा पाई है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई है. फिल्म की रफ्तार और कलेक्शन काफी ज्यादा धीमे रहा है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर ने लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है.

बता दें कि द ग्रेट इंडियन फैमिली को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.4 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई थी. फिल्म ने लगभग 1.80 करोड़ रुपए कमाए.इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.20 करोड़ रुपए हो गया है.

द ग्रेट इंडियन फैमिली के अच्छे प्रदर्शन न करने को लेकर सबसे बड़ी वजह किंग खान की फिल्म जवान को माना जा रहा है.और कहा जा रहा है कि जवान की वजह से ही इंडियन फैमिली को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button