
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे गुड्डू उर्फ परवेज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी के अगले दिन यानी रविवार को होने वाले वलीमे की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं, और खुशियों की जगह मातम छा गया।
घटना मोहल्ला नल नई बस्ती स्थित एक मैरिज हॉल की है, जहां दूल्हे ने अपनी दुल्हन सायमा से निकाह किया था। शनिवार रात 1 बजे निकाह की रस्म के बाद जब दुल्हन को लेकर दूल्हा घर लौट रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। परिजनों ने दूल्हे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति में कोई सुधार न होते देख उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद पहुंचने पर दूल्हे को मृत घोषित कर दिया गया।
दूल्हे की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि दुल्हन सायमा को जैसे ही इस दुखद समाचार का पता चला, वह बेसुध हो गई और शादी के जोड़े में गिर पड़ी। इस घटना के बाद इलाके में लोगों का तांता लग गया, हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा था कि दूल्हे की मौत का कारण क्या था। चर्चा है कि मृतक का शरीर पीला पड़ गया था, लेकिन परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई किए बिना दूल्हे के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।









