चोरी के इरादे ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुसे चोर पर गार्ड ने की फायरिंग, शख्स की मौके पर मौत

गाजियाबाद में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घुसे एक शख्स की मौत की खबर सामने आ रही है। बीती रात चोरी करने के लिए आधा दर्जन ...

गाजियाबाद में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घुसे एक शख्स की मौत की खबर सामने आ रही है। बीती रात चोरी करने के लिए आधा दर्जन चोर एक निर्माणाधीन साइट में घुस गये। जिन पर मुस्तैद गार्ड नें गोली चला दी।

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में बीती रात यूटोपिया बिल्डर के निर्माणाधीन साइट पर चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स पर वहाँ मौजूद गार्ड ने फायरिंग कर दी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर दाखिल हुए थे जिसमें गार्डन के द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसे पर फायरिंग कर दी इसके बाद आत्मरक्षा में गार्ड ने गोली चला दी गोली जाकर बिहार निवासी एक शख्स को लगी है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

देर रात मौके पर पहुंचे डीसीपी ने जांच पड़ताल के बाद गार्ड को पुलिस हिरासत में ले लिया है और वही उसकी बंदूक भी पुलिस के कब्जे में है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस प्रकरण की जांच की जा रही है मौके पर लगे निर्मला दिन साइट पर सीसीटीवी फुटेज भी खाना जा रहे हैं और इस बात की तस्वीर की जा रही है कि क्या गार्ड ने वाकई सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी या नहीं? जांच के बाद ही पुलिस मामले में आधिकारिक बयान जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button