अब्बास और उमर अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, होटल की जमीन के फर्जी बैनामे पर विवाद

हाईकोर्ट ने दोनों को अंतरिम राहत प्रदान की है, जिससे गाजीपुर कोतवाली में दर्ज FIR और गाजीपुर CJM कोर्ट में जारी कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगी हुई है।

प्रयागराज: अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से जुड़ी एक बड़ी कानूनी मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दोनों की याचिका पर गजल होटल की जमीन के फर्जी बैनामे से संबंधित मुद्दे पर यह सुनवाई हो रही है।

हाईकोर्ट ने दोनों को अंतरिम राहत प्रदान की है, जिससे गाजीपुर कोतवाली में दर्ज FIR और गाजीपुर CJM कोर्ट में जारी कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगी हुई है। इन दोनों पर होटल की जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोप है।

इस मामले में हाईकोर्ट ने जुलाई 2023 से अब्बास और उमर अंसारी को अंतरिम राहत देते हुए कार्यवाही को रोकने का आदेश दिया था। मामले की सुनवाई जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button