
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने दुबई एयर शो के आखिरी दिन तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि इस हादसे का तेजस कार्यक्रम के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
तेजस में कोई कमी नहीं
उन्होंने कहा कि तेजस एक शानदार एयरक्राफ्ट है और इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। तेजस के बारे में उन्होंने यह भी बताया कि इस विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बेहतरीन है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। एचएएल के नेशनल सिक्योरिटी समिट में रक्षा निर्यात पर बात करते हुए उन्होंने तेजस की उच्च गुणवत्ता को स्पष्ट किया।
दुबई में क्रैश दुर्भाग्यपूर्ण
दुबई में तेजस के क्रैश को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डीके सुनील ने कहा कि इस हादसे का तेजस के भविष्य पर कोई असर नहीं होगा। यह पहला मौका था जब तेजस विदेश धरती पर क्रैश हुआ था। अब तक तेजस के बनने के बाद केवल दो मौकों पर क्रैश हुआ है, जो इसकी तकनीकी मजबूती को दर्शाता है।
तेजस के लिए बड़ी एक्सपोर्ट मार्केट की संभावना
डीके सुनील ने यह भी कहा कि तेजस लड़ाकू विमान के लिए जल्द ही एक बड़ी एक्सपोर्ट मार्केट विकसित होगी। उन्होंने कहा कि नई क्षमता के साथ 4.5 जेनेरेशन के एयक्राफ्ट का निर्माण एक बड़ी सफलता है और इसका भविष्य बहुत उज्जवल है।









