
पंजाब- प्यार में एक प्रेमी, अपनी प्रेमिका के लिए हुलिया बदलकर उसका एग्जाम देने के लिए पहुंच गया. दरअसल, ये मामला पंजाब का है. पंजाब के फरीदकोट से ही ये हैरान करने वाली खबर सामने आई है. परीक्षा देने जाने से पहले अपने गेटअप को उसने पूरी तरीके से बदल डाला, उसने बड़ा ही दिमाग लगाकर खुद को पूरी तरीके से बदल डाला, और अपने आपको प्रेमिका के गेटअप में तैयार कर दिया.
उसने बकायदा माथे पर बिंदी लगाई, आंखों पर लाइनर लगाया, होठों पर लिपस्टिक और हाथों में चुड़ियां पहनी.और सलवार सूट में एग्जाम देने गया. कुल मिलाकर लड़का, अपनी प्रेमिका की तरह दिखाई दे रहा था.
दरअसल, फरीदकोट में परीक्षा केंद्र में एक युवक,प्रेमिका का गेटअप लेकर अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की.पर वो नाकाम हो गया.अधिकारियों के संदेह होने पर जब प्रशासन ने जांच की. तो सच्चाई का खुलासा हो गया.और अभ्यर्थी असली नहीं है इसका पता चल गया.और आरोपी लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि फर्जी आईडी कार्ड और आधार कार्ड भी तैयार कर किया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.वहीं यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजीव सूद ने बताया कि यह परीक्षा का दूसरा पेपर था, जिसमें बायोमेट्रिक के दौरान यह लड़का पकड़ा गया.उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय इस पेपर का पहला भाग पंजाबी का पेपर था, उस समय सही अभ्यर्थी परीक्षा देने आई थी, लेकिन इस बार यह लड़का उसकी जगह पेपर देने आया था. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और लड़की का फॉर्म भी रिजेक्ट कर दिया गया है. खैर अब उसकी तस्वीरें बीते दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.और लोग हैरान हैं कि उस लड़के ने आखिर ऐसा गेटअप कैसे तैयार कर लिया.









