
मैनपुरी; जिले में देर रात घटी एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया. यहां किशनी थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर में घटी एक घटना से इलाके में कोहराम मच गया. गोकुलपुर गांव के एक घर में शादी का खुशनुमा माहौल था. घर में मेहमानों का आना-जाना लगा था. बच्चे डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. खाना खाकर देर रात परिवार के लोग व सभी मेहमान सोने के लिए अपने-अपने बिस्तर पर चले गए. तभी घटी एक वारदात से लोगों की चीख-पुकार मच गई.
मैनपुरी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 24, 2023
➡️मैनपुरी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
➡️5 लोगों की हत्या कर खुद की आत्महत्या
➡️हत्याकांड की वारदात से इलाके में हड़कंप
➡️घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम
➡️व्यक्ति ने परिवार के 5 लोगों की हत्या
➡️2 सगे भाइयों की फावड़े से काटकर हत्या
➡️2 बहनोई की भी फावड़े से… pic.twitter.com/lLxsAZB4Mn
घर में जिस युवक के शादी थी, उसी के बड़े भाई ने देर रात फरसा लेकर अपने भाई-बहू बहनोई सहित 5 लोगों की फरसे से निर्मम हत्या कर दी. वहीं इस वारदात में दो लोग घालय भी हो गए. घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरु कर दी. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने सभी 5 शवों को कब्जे में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक सिरफिरे व्यक्ति सोहवीर पुत्र सुभाष चंद्र यादव ने अपने परिवार के 5 लोगों (दो भाई व भाई की पत्नी, दोस्त, जीजा) समेत पांच लोगों की फरसा से काटकर हत्या कर दी. ,साथ ही अपनी मामी व पत्नी को मारने का प्रयास किया है, वह घायल हैं. इन सब को मारकर हत्यारोपी सोहवीर ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है. मौके पर थाना प्रभारी किशनी मय फोर्स के मौजूद हैं. फिलहाल इस बड़ी वारदात की वजह घरेलू कलह को बताया जा रहा है.









