
लखनऊ:- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपड़ा पार्क बनाने को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम को सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही.
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 18, 2023
➡️कोई अपराधी डरा नहीं सकता- सीएम योगी
➡️यूपी में अब कहीं दंगा नहीं होता-सीएम योगी
➡️अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता- सीएम योगी
➡️अब किसी जनपद के नाम से डर नहीं-सीएम
➡️अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता
➡️पहले यूपी की कानून व्यवस्था… pic.twitter.com/590bnrkFIg
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी. प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जिले ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे. सीएम ने कहा आज लोगों को जिलों के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है.
सीएम ने कहा अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है. उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है. सीएम ने कहा प्रदेश के 15 जिले टेक्सटाइल गतिविधियों का केंद्र बनेंगे. यूपी वस्त्र उद्योग की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि वस्त्र उद्योग यूपी की पुरानी विरासत है. उन्होंने कहा यूपी का हैंडलूम उद्योग विश्वभर में प्रसिद्ध है. कानपुर वस्त्र उद्योग का हब हुआ करता था.









