Dhanteras 2022 : धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, लेकिन महंगाई की मार से जनता त्रस्त

दीपावली पर पांच प्रकार के पर्व को मनाने की परंपरा है, यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर पांचवे दिन भईया दूज तक मनाया जाता है। धनतेरस पर खास तौर पर बर्तन आभूषण सहित कई वस्तुओं को खरीदने का विशेष महत्व है। भारत समाचार की टीम पूजन सामग्री व बर्तन की दुकानों पर पहुंची जहां दुकानदार ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार बाजार शुरुआती दिनों में काफी मंदा रहा है।

दुकान पर मौजूद खरीददार ने भी बातचीत के दौरान कहा कि महंगाई की मार से जनता पूरी तरह से त्रस्त है लेकिन दीपोत्सव को लेकर उत्साह है और परिवार के साथ इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।

इसके अलावा यह भी कहा कि पहले की तुलना में दामों में भी काफी इजाफा हुआ है। जिस वजह से हमें पूरे महीने और साल का बजट व्यवस्थित करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button