
ग्वालियर: महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने मंगलवार को देर शाम शहर की प्रमुख सड़कों पर भ्रमण कर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को देखा तथा जहां भी स्ट्रीट लाइट बंद पाई गई उसे तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की शहर में जहां भी स्ट्रीट लाइट की समस्या हो उसका त्वरित निराकरण किया जाए।
महापौर डॉक्टर सिकरवार ने थीम रोड सावरकर मार्ग, राज पाएगा रोड, दाल बाजार, इंदरगंज, फूल बाग, स्टेशन बजरिया एवं सिटी सेंटर आदि क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विद्युत देवी सिंह राठौर ने बताया कि स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का सामान संबंधित एजेंसी से निकल चुका है 1 दिन में सामग्री प्राप्त होते हैं तत्काल सभी लाइटों की रिपेयरिंग प्रारंभ कर दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, सहायक यंत्री राम बाबू दिनकर, उपयंत्री केवल सिंह, अभिलाषा सिंह सहित अन्य संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे।








