सपा में चल रही बैठक समाप्त, आम सहमति से किसी को नहीं चुना गया नेता प्रतिपक्ष, विधायकों ने अखिलेश पर जताया भरोसा

विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए नेता विपक्ष के चुनाव का फैसला उनपे छोड़ दिया है। अब अखिलेश यादव जल्द ही नेता विपक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।

उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई 2024 से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही हैं। विधानसभा में अभी तक समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन उनके सांसद चुने जाने के बाद यह पद खाली हो गया है। सत्र से पहले अखिलेश यादव ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी, जिसमे नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होना था।

विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए नेता विपक्ष के चुनाव का फैसला उनपे छोड़ दिया है। अब अखिलेश यादव जल्द ही नेता विपक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।

सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव अब विधानसभा में पीडीए फार्मूला को अपनाएंगे। जिसपर पार्टी द्वारा इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि किसी दलित नेता को या ओबीसी समाज से किसी नेता को नेता विपक्ष बनाया जायेगा। अगर चेहरा दलित समाज का होगा तो इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे है और अगर ओबीसी चेहरा बनाने की बात आएगी तो शिवपाल यादव के नाम पर मुहर लग सकती है।

हालांकि 29 जुलाई यानी कल से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र की शुरु होने जा रहा है। लेकिन अभी तक विपक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया है। बता दें कि कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से विधानसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी खाली है और यह चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव की कुर्सी कौन संभालेगा और सीएम योगी का मुकाबला कौन करेगा।

Related Articles

Back to top button