उपजाऊ भूमि को बना रहे बंजर, पुलिस, राजस्व और खनन अधिकारी के संरक्षण में धड़ल्ले से फल फूल रहा खनन का कारोबार

जिले के बिलसंडा, बरखेड़ा पूरनपुर सहित कई थाना क्षेत्रों में खनन माफिया दिन हो या रात दर्जनों टैक्टर ट्राली से जेसीबी से खोदकर उपजाऊ भूमि को बंजर बना बना दिया। जिले भर में खनन माफियाओं ने उपजाऊ भूमि में कई फिट गहरे गड्ढे बनाकर तालाब का रूप दे दिया है।

पीलीभीत में पुलिस, राजस्व सहित खनन अधिकारी के संरक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिले के बिलसंडा, बरखेड़ा पूरनपुर सहित कई थाना क्षेत्रों में खनन माफिया दिन हो या रात दर्जनों टैक्टर ट्राली से जेसीबी से खोदकर उपजाऊ भूमि को बंजर बना बना दिया। जिले भर में खनन माफियाओं ने उपजाऊ भूमि में कई फिट गहरे गड्ढे बनाकर तालाब का रूप दे दिया है। ताजा मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव इरादतपुर पगार का है जहां पूरे दिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी खनन में दौड़ रही बाबजूद इसके इनको रोकने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

उधर खनन अधिकारी अनुराग सहित राजस्व कर्मचारी और पुलिस के संरक्षण में खनन माफिया राजस्व के करोड़ो का चुना लगा रहे है। माफियाओं ने समतल और उपजाऊ भूमि को जेसीबी से खोदकर तालाब बना दिया है। जिले में दर्जनों जगह बड़े पैमाने पर जेसीबी लगाकर खनन के कारोबार को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है लेकिन नोटो की चमक के आगे अफसर और पुलिस अंजाम और बेबस नजर आ रहे है।

वही नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने बताया कि खनन की सूचना मिलने पर मौके पर लेखपाल को भेजा गया है मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मिट्टी भरी ट्रालियां निकलने से गांव की सड़कें खराब हो गई जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button