देश में नए संसद भवन की मची धूम, शिल्पकारों ने तैयार किया नए संसद भवन का 3D मॉडल मेमोंटो और अंगवस्त्र

नए संसद भवन के 3D मॉडल मेमेंटो और अंगवस्त्र को लेकर बताया कि बनारस के कश्मीरीगंज के रहने वाले शिल्पकार रामेश्वर सिंह और राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पूरे देश में नए संसद भवन की चर्चा होने लगी है। ऐसे में उनके संसदीय क्षेत्र बनारस कैसे पीछे रह सकता है। बनारस के शिल्पियों ने पीएम मोदी के सपनो वाले संसद भवन और पुराने संसद भवन का 3D मॉडल तैयार कर डाला है।

यही नहीं नए और पुराने संसद भवन को बनारसी अंगवस्त्र पर बेहद ही खास तरीके से जरदोजी पर उकेर दिया गया। इसे बनाने वाले कारीगरों ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत और लोकल टू ग्लोबल की संकल्पना को लेकर तैयार किया है। बनारस के कारीगरों के द्वारा तैयार किए गए संसद भवन का मोमेंटो और अंगवस्त्र काफी पसंद आ रहा है।

नए संसद भवन के 3D मॉडल मेमेंटो और अंगवस्त्र को लेकर बताया कि बनारस के कश्मीरीगंज के रहने वाले शिल्पकार रामेश्वर सिंह और राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। नए संसद भवन का 3D मॉडल का मेमेंटो अथक परिश्रम कर 26×16×6 इंच साइज में 15 पीस तैयार किया गया है। वही लल्लापुरा के रहने वाले जरदोज सादाब आलम के साथ महिलाओं ने 22 * 72 इंच का जरदोजी से बनाया गया। नए और पुराने दोनो संसद भवन की आकृति को 10 इंच की साइज में उकेरा गया, और अंग्रेजी ,हिंदी में संसद संकुल लिखा है है,जिसे दिल्ली भेजा जा चुका है।

गौरतलब है कि काशी के शिल्पकारों की इन दिनों काफी डिमांड है। इनके बनाए गए श्री काशी विश्वनाथ धाम, श्री राम मंदिर ,अयोध्या, महाकाल संकुल उज्जैन के मॉडल देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक जा रहे है। ऐसे में नए संसद भवन का 3D मॉडल का मेमेंटो और अंगवस्त्र की भी डिमांड काफी देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV