यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही यूपी में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का श्री गणेश हो गया है। आज पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा पर मतदान हो रहा है। वहीं यूपी के आगरा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। बुजुर्ग ने मतदान अधिकारी पर भाजपा को दिलाने का आरोप लगाया है। वहीँ इस मामले में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने मतदान कर्मियों पर मतदान कराने में धांधली का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत की है। पात्र में कहा कि जनपद आगरा के पिनाहट में बूथ संख्या 126 उदयपुर पर 70 वर्षीय बुजर्ग सपा को वोट करना चाहता था लेकिन कर्मचारियों द्वारा उसका वोट कमल पर डलवा दिया गया।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही यूपी में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का श्री गणेश हो गया है। आज पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा पर मतदान हो रहा है। आपको बता दे की 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 58 विधानसभा में से 53 पर विजय पताका फहराई थी। इस बार किसान आंदोलन के बाद माहौल बदला हुआ है।