
संभल – इन दिनों उत्तर प्रदेश में मंदिर- मस्जिद का विवाद हाईलाइट हो रहा है, दूसरी ओर संभल में संप्रादायिक तनाव भरे माहौल के बाद 1978 के बाद से बंद पुराने मंदिर को खोला गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस के द्वारा बंद पुराने मंदिर को खोला गया है.पुजारी दहशत के मारे मंदिर,मोहल्ला छोड़कर चले गए थे. हिंदू आबादी कम होने की वजह से सभी लोग चले गए थे.आज बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर पड़ी थी.
मंदिर पर पुजारी को बुलाया, जांच पड़ताल कर ताला खोला गया है.पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर साफ-सफाई भी की है. भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मौजूद है. ये मामला थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले का है.









