विपक्ष ने UP को दंगों की आग में झोंका था…गोरखपुर में बोले CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि सपा आपस में लड़ाने का काम करती थी…ये लोग विकास करने वाले नहीं हैं…विपक्ष ने UP को दंगों की आग में झोंका था…

गोरखपुर में अपने दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कई मुद्दों को लेकर बात की…इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्य विरोधी पार्टी यानी की समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला भी किया….

सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि सपा आपस में लड़ाने का काम करती थी…ये लोग विकास करने वाले नहीं हैं…विपक्ष ने UP को दंगों की आग में झोंका था…‘बहन बेटियों को छेड़ा, तो अगले चौराहे पर मिलेगा यमराज’…

इसी के साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि आज कोई भी गुंडा टैक्स नहीं ले सकता है…हमारी सरकार में व्यापारी, बेटी सभी सुरक्षित…सपा सरकार में कभी-कभी बिजली आती थी…तुष्टिकरण के कारण पहले विकास नहीं होता था…

Related Articles

Back to top button