विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं…. अखिलेश के मानसून वाले ऑफर पर संजय निषाद का पलटवार

सपा मुखिया अखिलेश यादव का मॉनसून वाले ऑफ़र कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की प्रतिक्रिया आयी है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान संजय निषाद ने अखिलेश पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास तरीक़े की बयानबाजी के अलावा कुछ बचा नहीं है विपक्ष ने पिछड़े दलितों शोषितों के लिए कुछ भी नहीं किया है इसलिए इस तरीक़े की बयानबाजी करके भटकाने का काम कर रहा है।

संजय निषाद ने केशव मौर्य के बयान को सही बताते हुए कहा कि संगठन हमेशा ही बड़ा होता है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है और आगे भी ठीक ही होगा। उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीतने जा रही है। एक सीट पर तीन मंत्रियों की ज़िम्मेदारी लगाई गई है।

बता दें कि केशव मौर्य का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ”मानसून ऑफर – सौ लाओ, सरकार बनाओ”. अखिलेश यादव के इस पोर्ट के बाद यूपी का सियासी पारा गर्म हो गया है। दरअसल यूपी में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा को जब से झटका मिला है, तभी से ही यूपी भाजपा में उथल-पुथल तेज नजर आ रही है।

सियासी पंडितों की माने तो अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओ। अखिलेश के इस पोस्ट के बाद पक्ष और विपक्ष में जमकर वार पलटवार हो रहा है। अखिलेश यादव इससे पहले भी केशव मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दे चुके है। हालांकि अभी तक अखिलेश के इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कोई बयान नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button