सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, नीट पेपर लीक का मुद्दा रहेगा हावी

दिल्ली : 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र का आगाज 24 जून से होने जा रहा है. इसी के साथ संसद में पक्ष और विपक्ष के टकराव की प्रबल संभावना भी दिखाई देने लगी है. जहाँ सरकार की प्राथमिकता नए लोकसभा स्पीकर का चुनाव, सदस्यों का शपथ ग्रहण से लेकर राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए संयुक्त अभिभाषण और उस पर धन्यवाद चर्चा प्रस्ताव होना है.

वहीं विपक्ष भी अपने मुद्दों के साथ सरकार को घेरने के लिए तैयार है. उसका पहला मुद्दा होगा नीट पेपर लीक विवाद। सोमवार से चलने वाले सदन को सुचारू रूप से चला पाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।

दअरसल मोदी सरकार 3.0 का पहला सदन कल से शुरू होने जा रही है.इस बार सदन का नजारा बदला-बदला रहेगा क्योंकि इस बार विपक्ष मजबूत है.समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य पार्टियों नए सांसद सरकार को घेरते हुए नजर आएंगे

अभी तो नीट पेपर लीक मामले को लेकर माहौल भी गरम है.इस मुद्दे को लेकर हंगामा होना निश्चित है क्योंकि इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है.विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है,पेपर लीक चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा था.

विपक्ष भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की भी कड़ी आलोचना की है.इसको लेकर भी हंगामा होना तय है.बता दें कि पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा सदस्य हैं.जबकि 13 सदस्य राज्यसभा सदस्य हैं.सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पीएम मोदी और उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद अन्य सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिलाएंगे.

Related Articles

Back to top button