पासिंग आउट परेड कई मायनों में खास, भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी 

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड निकाली गई है. भारतीय सेना को 331 युवा सैन्य अधिकारी मिले.   

देहरादून- भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड कई मायनों में खास है. पिछले 91 साल में 64 हजार से ज्यादा जेन्टलमैन कैड्टस अकेडमी से पासआउट हो चुके है. वहीं इस बार IMA से 373 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बने है. जिनमें 7 मित्र देशों के 42 जेन्टलमैन कैडेट्स भी शामिल है. भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड निकाली गई है. भारतीय सेना को 331 युवा सैन्य अधिकारी मिले.   

भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय भी कार्यक्रम में शामिल रहे. जनरल मनोज पांडेय ने परेड की सलामी ली.बता दें कि IMA से 373 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए.पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सबसे अहम बात ये कि पासिंग आउट परेड में 63 कैडेट्स के साथ यूपी टॉप पर है.बिहार का 33, हरियाणा 32,महाराष्ट्र 26 कैडेट्स शामिल.25 कैडेट्स के साथ 5वां नंबर उत्तराखंड का आया है.7 मित्र देशों से 42 जेंटलमैन कैडेट्स भी पास आउट.भूटान से 19 कैडेट,ताजिकिस्तान से 17 कैडेट पास आउट हुए. श्रीलंका से 2 कैडेट,मालदीव, सूडान से 1-1 कैडेट पास आउट हुए. वियतनाम, सेशेल्स देश से 1-1 भी कैडेट हुए पास आउट हुए.कैडेट अभिमन्यु सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. कैडेट महक बैनर्जी को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर-सिल्वर मेडल मिला. कमल प्रीत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया .  

भारत देश की सेवा करने का सपना देखने वाले हर युवा का सपना होता है IMA से पास आउट होना.यहीं नतीजा है कि हर साल सैंकड़ों की संख्या में युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे है. कोई परिवार से प्रेरणा लेकर सेना में आया है तो किसी ने प्राइवेट नौकरी को छोड़ है.तो वहीं किसी ने खेती किसानी के बीच पलकर देश सेवा को चुना है.

Related Articles

Back to top button