पासपोर्ट कवर ऑर्डर करने पर मिला वैध पासपोर्ट, जानें कहा घटी ये घटना….

केरल के वायनाड में एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स कि दिग्गज कंपनी अमेजन से पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। जिसके बाद उसे डिलीवरी में पासपोर्ट कवर के साथ एक वैध पासपोर्ट भी प्राप्त हुआ। पहले तो उस व्यक्ति को लगा कि ये डमी पासपोर्ट होगा लेकिन जब उसने पासपोर्ट को ध्यान से देखा तो वह पासपोर्ट पड़ोस के त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति का था।

केरल के वायनाड में एक व्यक्ति ने  ई-कॉमर्स  कि दिग्गज कंपनी अमेजन से पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। जिसके बाद उसे डिलीवरी में पासपोर्ट कवर के साथ एक वैध पासपोर्ट भी प्राप्त हुआ। पहले तो उस व्यक्ति को लगा कि ये डमी पासपोर्ट होगा लेकिन जब उसने पासपोर्ट को ध्यान से देखा तो वह पासपोर्ट पड़ोस के त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति का था।

वायनाड के मिथुन बाबू ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से 30 अक्तूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। 1 नवंबर को उसे ऑर्डर कि डिलीवरी की गई। जिसके बाद उसने डिलीवरी पैकेट खोला तो उसे कवर के साथ एक वैध पासपोर्ट मिला। ये पासपोर्ट उसका नहीं, बल्कि त्रिशूर के कुन्नमकुलम के रहने वाले मुहम्मद सलीह नाम के एक शख्स का था।

जिसके बाद मिथुन बाबू ने इस बात कि जानकारी कंपनी के कस्टमर केयर पर दी, तो जवाब आया कि वह आगे से इसका ध्यान रखेंगे। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने यह भी नहीं बताया कि उसे दिए गए पासपोर्ट का क्या करना है। जिसके बाद मिथुन बाबू ने दस्तावेज पर दिए गए पते के आधार पर पासपोर्ट मालिक मोहम्मद सलीह से संपर्क किया और उन्हें पासपोर्ट सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button
Live TV