World Cup 2023 के फाइनल में पिच से हुई थी छेड़छाड़, मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली हार वाले मामले पर इंडिया के पूर्व बल्लेबाज के आरोप ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पिच से छेड़छाड़ होने की खबर के चलते खेल जगत में भगदड़ तेज हो गई है। पिछले साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला तो आप सभी को याद ही होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पराजित किया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज स्लो पिच पर जूझते नजर आ रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम मात्र 240 रन पर ही सिमट गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के टारगेट को चेज करते हुए 42 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में हार को भारतीय फैन्स अब भी नहीं भूले हैं। अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का एक आरोप ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

दरअसल, मोहम्मद कैफ ने वर्ष 2023 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इन खुलासों में उन्होंने दावा किया कि, “वर्ल्ड कप फाइनल जिस पिच पर हुआ था उसपर क्यूरेटर द्वारा छेड़छाड़ की गई थी।” कैफ ने अपने बयान में इस पूरे मामले पर राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित को दोषी करार देते हुए बताया कि, “टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा लगातार तीन दिन पिच का मुआयना करने गए। इस दौरान वहां मई भी मौजूद था मैंने भी पिच का रंग बदले देखा। ऐसे में हमे यह ध्यान देना था कि ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस और स्टार्क जैसे गेंदबाज हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको स्लो पिच नहीं देना चाहिए था और यहीं गलती हुई।’ देखा जाए तो कैफ ने एक तरह से राहुल द्रविड़ और रोहित पर भी हार का ठीकरा फोड़ा है।

इस दौरान कैफ ने बताया कि, “पैट कमिंस ने लीग मैच में भारत के खिलाफ हार से सबक सीखा था। कैफ ने कहा कि, “कमिंस ने चेन्नई के मैच से सीखा कि धीमे मैच में शुरुआत में बल्लेबाजी करना कठिन होता है। अगर देखा जाए तो किसी भी टीम का खिलाडी फाइनल में पहले फील्डिंग नहीं करता, मगर कमिंस ने किया। ऐसे में ये बात साफ़ है कि उस वक़्त हमने पिच से छेड़छाड़ करके गड़बड़ कर दी थी।’

Related Articles

Back to top button