
यूपी के कन्नौज में रिश्वत खोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। आपने अभी तक रिश्वत में रूपये मांगने की बात सुनी थी। लेकिन अब रिश्वत में सब्जी की डिमांड होने लगी है। सौरिख थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी रिश्वत में पांच किलो आलू मांग रहे थे। चौकी प्रभारी रामकृपाल किसी से फ़ोन करके रिश्वत के तौर पर 5 किलो आलू मांग रहे थे। बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।
सौरिख थाना क्षेत्र चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमे वह किसी से बात कर रहे है और 5 किलो आलू की मांग कर रहे है। फरियादी गरीब था वह बेचारा बोला साहब 2 किलो आलू ले लीजिये इस बात पर चौकी प्रभारी भड़क गए और नाराजगी दिखाई, उसके बाद 3 किलो आलू देने की मांग हुयी। जिस पर फरियादी सहमत हो जाता है।
बता दें कि बाद में फरियादी 2 किलो आलू देने को ही तैयार हुआ। इस पर चौकी प्रभारी किसी काम का हवाला देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। वायरल ऑडियो के बार में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया छिबरामऊ सीओ के माध्यम से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले की सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हलांकि 5 किलों आलू मांगने की बाद कुछ समझ नहीं आयी, कही ऐसा नहीं आलू के बहाने पैसे मांगने का कोली कोड इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। एसपी का कहना है कि यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।









