घोसी उपचुनाव में अब्दुल अव्वल ने डाला पहला वोट, बताया दारा-सुधाकर में कौन जीतेगा ?

घोसी में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सुबह 7 बजे से ही वोट डालने का सिलसिला जारी है शाम 6 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।

मऊ– घोसी में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सुबह 7 बजे से ही वोट डालने का सिलसिला जारी है शाम 6 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। आपको बता दें की सरस्वती विद्या मंदिर कोपागंज में अब्दुल अव्वल ने पहला वोट डाला है।
घोसी विधान सभा का ये मुकाबला साफ़ तौर पर दारा सिंह चौहान और सुधाकर सिंह के बीच का है आज वोटिंग से दोनों की तकदीर लिखी जा रही है उपचुनाव का ये महा मुकाबला काफी दिलचस्प है, घोसी उपचुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले NDA और INDIA गठबंधन का सेमि फाइनल माना जा रहा है। दोनों ही गठबंधन के द्वारा इस उपचुनाव में पूरी ताकत लगाई गई है। कहा जा रहा है कि 8 सितंबर को आने वाले परिणाम से इंडिया गठबंधन के बीच यूपी में सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला भी तय होगा।

घोसी उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, 239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बनाये गए है ,4 लाख 30 हजार 394 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। 3 उड़नदस्ता, 3 वीडियो निगरानी टीम लगाई गई है। किसी को अगर कोई भी शिकायत है तो शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
साथ ही पूरा निर्वाचन क्षेत्र 2 जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है, 2 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। मतदान कराने के लिए 591 कंट्रोल यूनिट और 591 बैलेट यूनिट और 630 VVPAT की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतदान पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

काटे की टक्कर के इस मुकाबले पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं। पिछले 6 वर्षों में यहां चौथी बार चुनाव हो रहा है. घोसी उपचुनाव इसलिए भी बेहद ख़ास है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन से जुड़े सवालो के जवाब भी इसी से मिलेंगे, क्योंकि यहां मुकाबला सपा और बीजेपी के साथ ही NDA और INDIA गठबंधन के बीच भी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस उपचुनाव के लिए दोनों ही दलों के दिग्गजों के साथ ही गठबंधन के सहयोगी दलों ने भी पूरी ताकत झोंकी है।

Related Articles

Back to top button