बारिश ने सब्जियों के भाव में लगाई आग: आम आदमी का बिगड़ा बजट,अदरक 400 और टमाटर-लहसुन 200 पार

अब हर दिन इस्तेमाल होने वाले सब्जियां आसमान छूने लगी है. और भाव तो ऐसे जैसी की पता ही न हो सब्जियां बेंच रहे है.

लखनऊ- बारिश का मौसम हैं. तो सब्जियां वैसे भी महंगी हो जाती है. सब्जियां ज्यादा मार्केट में नहीं दिखाई देती है. ऐसे में कुछ सब्जियां ऐसी भी है जो आप आदमी के किचन की बेसिक जरुरतों को पूरा करती हैं. लेकिन अब हर दिन इस्तेमाल होने वाले सब्जियां आसमान छूने लगी है.

और भाव तो ऐसे जैसी की पता ही न हो सब्जियां बेंच रहे है. या फिर कोई खास सामान…प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर महंगाई की मार से आम आदमी परेशान हुआ है.
अदरक,टमाटर,लहसुन के दाम तो किसी को भी हाथ न लगाने दें. ऐसी उछाल आई है इन सब्जियों के दामों में की.कोई भी परेशान हो जाए.

दामों की बात की जाए तो अदरक 400 और टमाटर, लहसुन 200 के पार हो गया है. बरसात के शुरू होते ही सब्जियों के दामों में मानों जैसे आग ही लग गई है.
इस महंगाई की मार से आम आदमी परेशान हो गया है. टमाटर, अदरक, लहसुन, मिर्च के दामों में इजाफा हुआ है.

Related Articles

Back to top button