भारत पाकिस्तान के मुकाबले का ‘द रॉक’ को भी है इंतजार, ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाना है। द रॉक ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर की है जिसमें वह कहते हैं, “जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाती है। यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है

क्रिकेट किसी भी अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या विश्व कप में लोगो को फाइनल से ज्यादा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान समेत पूरे एशिया में इस मैच के प्रति दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है। इस राइवलरी के दीवानों मे अब एक नाम और जुड़ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि हॉलिवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन का है। WWE के ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट कर के बताया कि वह भी इस मुकाबले के लिए तैयार हैं।

2022 टी20 विश्व कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। पहले राउंड के मैच 16 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। वहीं सुपर 12 के लीग मैचों की शुरुआत 22 अक्टूबर से होनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाना है। द रॉक ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर की है जिसमें वह कहते हैं, “जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाती है। यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है। अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर का समय आ गया है। सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का समय”। दरअसल, ड्वेन जॉनसन अपनी आने वाली फिल्म  ‘ब्लैक एडम’ के प्रचार में जुटे हुये हैं। जिसके लिये वह 23 अक्टूबर को स्टार स्पोर्ट्स पर आएंगे। वह भारत-पाकिस्तान मैच के दिन स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में दिखेंगे।

दोनों टीमें पिछले साल दुबई में हुये विश्वकप में आमने सामने आयी थीं। जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार था जब विश्वकप के किसी मैच में भारत पाकिस्तान से हारा था।

Related Articles

Back to top button
Včelka s tajemstvím: Výzva pro Vědci vysvětlili, co vám říká Hádanka: najdete chybu za Hádanka pro géniusy: Jak rychle dokážete spočítat melouny?