
वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मूहर्त सामने आ गया है काशी के विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने तीन दिन में तमाम ज्योतिष शास्त्रों और गणना के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकला है। 22 जनवरी दिन सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठान के लिए होने वाले पूजन के लिए विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने आधे घंटे और प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त बताया है। जो देश दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा तो वहीं दुर्लभ संयोग भी माना जा रहा है।

भूमि पूजन के लिए था मात्र 32 सेकंड और प्राण प्रतिष्ठा के लिए है 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, आधे घण्टे में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का पूजन
काशी के विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भगवन श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त के समय को लेकर बताया कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजा के लिए 32 सेकंड शुभ मुहूर्त था और अब भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का शुभमुहूर्त है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सालों बाद ऐसा होता है कि किसी मुहूर्त में 6 ग्रहों का संगम होता है , ऐसा संयोग 22 जनवरी 2024 को हो रहा है जब रामलला विराजमान होंगे।

22 जनवरी को दोपहर 12.15 से 12.45 के बीच मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी, श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पूजन होगा। जो मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा विद्वानों के अनुसार मेष लग्न,वृश्चिक नवांश में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी है, मेष लग्न में गुरू है और पांचवे, सातवे और नवे ग्रह में पूर्ण दृष्टि है। वही 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 तक यानी 8 सेकेंड का विशेष मुहूर्त है, जिसमे रामलला विराजमान होंगे।









