यूपी में बढ़ा पुलिस कमिश्नरेट का दायरा, अब इन तीन जिलों में भी लागू होगी कमिश्नरेट व्यवस्था

लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट का दायरा बढ़ाने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया. इसके साथ ही प्रदेश में कमिश्नरेट वाले जिलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई. आपको बता दे कि इससे पहले प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा में यह प्रणाली लागू थी, तीन नए जिलों आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में कमिश्नरेट की व्यवस्था लागू होने के साथ यह संख्या सात हो गई है.

प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समय समय पर जरुरी कदम उठती रहती है, आपको बता दे कि तीनों नए बने कमिश्नरेट में आज तैनाती भी कर दी जाएगी और 3 जिलों में आज नए कमिश्नर तैनात हो जाएंगे, इसको लेकर आदेश भी जारी हो जाएगा, जिसमे एडीजी रैंक के 3 अफसरों की तैनाती की जाएगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा की इन जिलों का पुलिस कमिश्नर किसे नियुक्त किया जाता है.

Related Articles

Back to top button
Live TV